छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में बाघ ने बछड़े पर किया हमला, मिले पंजे के निशान - TIGER IN MARWAHI

मरवाही वन मंडल से लगे अलग अलग गांवों में बाघ घूमने से लोगों में दहशत है.

Tiger in Marwahi
मरवाही में बाघ का आतंक (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 7, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 1:38 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में पहुंचा बाघ कल शाम तक परासी गाव के नजदीक आराम करने के बाद वह रात को मरवाही वन मंडल क्षेत्र के उसाढ़ गांव के नजदीक पहुंचा. जहा उसने एक गाय के बछड़े पर हमला कर घायल कर दिया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर चला गया. घटना स्थल पर बाघ के पंजे के निशान भी देखे गए हैं.

बाघ ने गाय के बछड़े पर किया हमला: गुरुवार रात बाघ सिवनी गांव होते हुए चंगेरी परासी पहुंचा. परासी गांव के पास एक किसान के सब्जी की फसल के नजदीक दिनभर आराम करने के बाद देर रात बाघ वहां से आगे बढ़ा. इस दौरान वन विभाग की टीम लगातार बाघ की निगरानी कर रही थी बावजूद इसके देर रात बाघ वहां से निकल गया. इसके बाद बाघ मरवाही वन मंडल के उसाढ़ गांव के मैनटोला के पास पहुंचा और वहां गाय के बछड़े पर हमला किया. पशु चिकित्सक को बुलाकर बछड़े का इलाज किया गया.

मरवाही के उसाढ़ गांव में मिले बाघ के पंजों के निशान (ETV Bharat Chhattisgarh)

बाघ पर निगरानी रख रहा वन विभाग: बाघ की मौजूदगी की आहट लगते ही मैनटोला के काफी संख्या में ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके चलते बाघ मैनटोला से जंगल की ओर निकल गया. बाघ के बछड़े पर हमले की जानकारी वन विभाग को मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची. फॉरेस्ट विभाग को मौके पर बाघ के पंजों के निशान भी मिले हैं. जहां बाघ के पंजों के निशान मिले हैं वहां से मध्यप्रदेश का अनुपपुर जिला और छत्तीसगढ़ का एमसीबी जिला काफी पास है. जिससे आसपास के गांवों में दहशत है.

बाघ ने किया गाय के बछड़े का शिकार (ETV Bharat Chhattisgarh)
मरवाही वन मंडल से लगे गांव में बाघ, मिले फुट प्रिंट, गाय पर हमले के निशान
छत्तीसगढ़ में टाइगर के बाद अब तेंदुए की संदिग्ध मौत, घटना की जांच जारी
सूरजपुर के कुदरगढ़ में टाइगर का टेरर, बाघ की लोकेशन ट्रेस करने में जुटा वन विभाग
Last Updated : Dec 7, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details