लखीमपुर खीरी: यूपी के दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे फुलवरिया गांव में एक बाघ को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. दरअसल, बाघ एक घर में घुस गया था और महिला पर हमला कर दिया था. बचाव में लोगों ने बाघ को पीटा जिससे उसकी मौत हो गई.
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. दुधवा बफर जोन के पलिया एसडीओ पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ की मौत हो गई है. पूरे इलाके को घेर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही.
लखीमपुर खीरी के गांव में बाघ ने घर में घुसकर महिला पर हमला किया. (Video Credit; Forest Department) दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे फुलवरिया गांव में मंगलवार की रात में एक बाघ घर में घुस गया. वहां पर महिला को बाघ ने दबोच लिया. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने बाघ को पीटना शुरू कर दिया. इससे बाघ की मौत हो गई है. बाघ के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पलिया वन क्षेत्र अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता लगा है कि बाघ घर में घुस गया था, जिसकी वजह से ग्रामीणों ने अचानक उस पर हमला कर दिया. हमले में बाघ की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने पूरा इलाका घेर लिया है. ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःयूपी में अनोखा शिवालय; मेंढक की पीठ पर बना देश का इकलौता शिव मंदिर, शिवलिंग दिन में 3 बार बदलता है रंग