पीलीभीत :यूपी के कई जिलों में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक छाया हुआ है. बहराइच, सीतापुर, बस्ती, लखीमपुर खीरी समेत तराई के तमाम इलाकों में भेड़िये और सियारों के हमले हो रहे हैं. अब पीलीभीत बाघ ने पंजा मारा है. यहां बाघ ने खेत पर काम कर रहे हैं बुजुर्ग किसान पर हमला किया. उसे खींचकर जंगल में ले गया. बाद में किसान की लाश ही बरामद हुई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया.
किसान को जंगल में खींच ले गया बाघ:पीलीभीत टाइगर रिजर्व से कुछ ही दूर स्थित बांसखेड़ा गांव में बीते 7 दिनों से बाघ की मौजूदगी देखी जा रही है. ऐसे में ग्रामीण लगातार बाघ की दहशत के बीच रह रहे हैं. सोमवार को गांव के रहने वाले किसान केदारी (60) करीब 11 बजे घर से जंगल किनारे स्थित खेत पर सिंचाई करने के लिए निकले थे. किसान खेत पर काम कर रहे थे, इसी दौरान जंगल से निकले बाघ ने हमला बोल दिया. बाघ किसान केदारी को खींचता हुआ जंगल में ले गया. इधर, आसपास मौजूद किसानों ने यह देखा तो शोर मचाया और जानकारी किसान के परिजनों को दी. बाद में बमुश्किल किसान के शव को जंगल से बरामद किया गया.
गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम :घटना के बाद गुसाए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ शव रखकर पीलीभीत-माधोटांडा हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर वन विभाग के तमाम अधिकारी व एसडीएम पूरनपुर मौके पर पहुंचे. अधिकारियों को आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. करीब 3 घंटे तक चले मान मनौव्वल के बाद ग्रामीण किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए तैयार हुए. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 2 दिन के अंदर हमला करने वाले बाघ को चिन्हित कर पकड़ा जाएगा. इसके साथ ही जंगल की तार फेंसिंग भी कराई जाएगी.