रामनगर:अल्मोड़ा वन प्रभाग के दानापानी के चरिधार के पास एक शख्स पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाघ ने उस वक्त हमला किया, जब वो शौच करने के लिए कार उतरा. तभी बाघ ने झपट्टा मार दिया. गनीमत रही कि कार सवार अन्य लोगों ने शोर मचा दिया. जिसके बाद बाघ शख्स को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात दिल्ली से एक परिवार कार पर सवार होकर अपने घर गैरसैंण के लिए निकला. वो सुबह करीब 7 बजे अल्मोड़ा के दानापानी से आगे चरिधार के पास पहुंचे. जहां गैरसैंण निवासी रमेश खत्री (उम्र 43 वर्ष) शौच करने के उतरा. कार से कुछ ही दूरी पर वो शौच करने ही वाला था कि तभी बाघ ने हमला कर दिया.
इतना ही बाघ ने रमेश को करीब 200 मीटर दूर तक घसीट कर ले गया. जहां रमेश की चीखने की आवाज सुन परिजन और मौके से गुजर रहे अन्य टैक्सी चालकों ने शोर मचाया. जिस पर बाघ रमेश को वहीं छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया. बाघ के हमले में रमेश के गले में नाखूनों के गहरे निशान हैं. जिसमें कई टांके भी आए हैं.