मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर की धाकड़ पुलिस, हथेली पर टिफिन बम रखकर चलती है - TIFFIN BOMB IN JABALPUR

मध्य प्रदेश के पाटन में सड़क निर्माण के दौरान जमीन से मिला कथित टिफिन बम. पुलिस बम स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा, बम की हो रही है जांच.

TIFFIN BOMB IN JABALPUR
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 2:25 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 5:18 PM IST

जबलपुर : शहर के पाटन इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क निर्माण के दौरान एक टिफिन बम जमीन से निकला. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने सबसे पहले एक टिफिन जमीन में गड़ा देखा और किसी खजाने की उम्मीदे में उसे खोला तो होश उड़ गए. टिफिन के अंदर इलेक्ट्रिक सर्किट और बैटरी नजर आ रही थी, जिसके ऊपर लिखा हुआ था कि यह एक शक्तिशाली बम है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल बम स्क्वॉड को सूचना दी और इलाके को सील कर दिया.

सड़क निर्माण कार्य रोका, इलाका सील (Etv Bharat)

पाटन के चौधरी मोहल्ले की घटना

पाटन इलाके के चौधरी मोहल्ले में मिले इस कथित बम को पुलिस ने जब्त कर लिया और बम स्क्वॉड इसकी जांच कर रही है. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ये बम कहां से आया और यह कितना ताकतवर है. पुलिस के मुताबिक इस बम का तब पता चला जब चौधरी मोहल्ले में सड़क निर्माण को दौरान एक मजदूर की गैती किसी स्टीलनुमा चीज से टकराई. मजदूरों ने आसपास की मिट्टी अलग की तो उन्हें एक स्टील का डिब्बा नजर आया और इस स्टील के डिब्बे के बाहर कुछ तार निकले हुए थे. मजदूरों को तब तक इस बात का बिल्कुल अंदाज नहीं था कि है टिफिन बम हो सकता है.

एयतियातन पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया (Etv Bharat)

डिब्बे के अंदर बारूद नहीं मिला

जबलपुर के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा, '' जबलपुर से बम स्क्वॉड की टीम इस सामान की जांच कर रही है. शुरुआती तौर पर पुलिस का मानना है कि यह किसी की शरारत है लेकिन इसके बावजूद पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और यह जांच कर रही है कि यह हरकत किसने की. बम स्क्वॉड ने डिब्बे के भीतर जांच की तो उन्हें बारूद जैसी कोई चीज नहीं मिली. हालांकि, इसमें बैटरी थी और कुछ वायर निकले हुए. इसके ऊपर लिखा हुआ था कि यह एक शक्तिशाली बम है.''

बम स्क्वॉड कर रही टिफिन बम की जांच (Etv Bharat)

सड़क निर्माण कार्य रोका, इलाका सील

पाटन के जिस इलाके में यह बम मिला है उसे क्षेत्र के बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बदमाश किस्म के लोग रहते हैं. इसलिए ऐसी संभावना है कि किसी ने दहशत फैलाने के लिए इस तरह की हरकत की हो. फिलहाल पुलिस ने सड़क निर्माण का कार्य रोक दिया है और अब इस पूरे इलाके की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें -

Last Updated : Jan 16, 2025, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details