जबलपुर : शहर के पाटन इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क निर्माण के दौरान एक टिफिन बम जमीन से निकला. निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने सबसे पहले एक टिफिन जमीन में गड़ा देखा और किसी खजाने की उम्मीदे में उसे खोला तो होश उड़ गए. टिफिन के अंदर इलेक्ट्रिक सर्किट और बैटरी नजर आ रही थी, जिसके ऊपर लिखा हुआ था कि यह एक शक्तिशाली बम है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल बम स्क्वॉड को सूचना दी और इलाके को सील कर दिया.
पाटन के चौधरी मोहल्ले की घटना
पाटन इलाके के चौधरी मोहल्ले में मिले इस कथित बम को पुलिस ने जब्त कर लिया और बम स्क्वॉड इसकी जांच कर रही है. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर ये बम कहां से आया और यह कितना ताकतवर है. पुलिस के मुताबिक इस बम का तब पता चला जब चौधरी मोहल्ले में सड़क निर्माण को दौरान एक मजदूर की गैती किसी स्टीलनुमा चीज से टकराई. मजदूरों ने आसपास की मिट्टी अलग की तो उन्हें एक स्टील का डिब्बा नजर आया और इस स्टील के डिब्बे के बाहर कुछ तार निकले हुए थे. मजदूरों को तब तक इस बात का बिल्कुल अंदाज नहीं था कि है टिफिन बम हो सकता है.