सरगुजा :मैनपाट में तिब्बती शरणार्थी के साथ मारपीट करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. तिब्बती समाज ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है.आपको बता दें कि एक दिन पहले ही स्थानीय युवक ने कैंप नंबर 7 कुनिया के तिब्बती शरणार्थी के साथ मारपीट की थी.जिसके बाद मामला कमलेश्वर थाने पहुंचा.जहां पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.लेकिन इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी ना हो सकी.जिसके बाद तिब्बती समाज विरोध में उतर आया है.
तिब्बती शरणार्थी मारपीट मामला, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, सड़कों पर उतरा समाज - Tibetan society protest
Incident of assault on Tibetan youth मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना सामने आई है.बताया जा रहा है कि तिब्बती समुदाय के युवक पर ग्रामीण ने जानलेवा हमला किया है.हमले के बाद से आरोपी फरार है. Mainpat Crime Case
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 19, 2024, 12:43 PM IST
क्या है मामला ? :मैनपाट के कुनिया में तिब्बती शरणार्थी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज की थी. बताया जा रहा है कि तिब्बती शरणार्थी पुरुबु ट्रैक्टर ट्राली लेने के लिए दिलबर मांझी नाम के ग्रामीण के पास गया था. इसी दौरान एक युवक संतोष यादव मौके पर आया. जिसने जमीन विवाद की बात को लेकर पुरुबु के साथ विवाद के बाद लाठियों से मारपीट कर दी.
मामला पहुंचा थाने :मारपीट के बाद पुरुबु गंभीर रुप से घायल हो गया. किसी तरह से मौके से जान बचाकर भागा. पुरुबु ने मारपीट की जानकारी अपने समुदाय को दी. जिसके बाद तिब्बती समुदाय के अध्यक्ष ने पीड़ित के साथ थाने आकर मारपीट की शिकायत पुलिस से की. आरोपीसंतोष यादव का पहले से ही जमीन को लेकर एक अन्य ग्रामीण परसात गेलमो के साथ विवाद चल रहा है.ऐसे में इस नए मामले ने तिब्बती समुदाय का गुस्सा चरम पर है.