बिलासपुर: पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने अलग अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगे. पुलिस के मुताबिक अबतक इन लोगों ने 24 से ज्यादा लोगों को चूना लगाया है. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने 13 लाख की नकदी और सात मोबाइल फोन बरामद किया है. पकड़े गए लोगों के पास से लग्जरी गाड़ी भी बरामद की गई है. पकड़े गए लोगों से सिविल लाइन पुलिस पूछताछ कर रही है.
नौकरी के नाम ठगी: पुलिस के मुताबिक सभी लोग मिलकर ठगी के कारोबार को चला रहे थे. पकड़े गए चारो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अपना निशाना बनाते थे. शातिर ठग पहले तो नौकरी की चाह रखने वालों से दोस्ती करते फिर उनको अपने जाल में फंसाते. पकड़े गए लोग अबतक लाखों की कमाई ठगी के जरिए कर चुके हैं. लोगों पर रौब गांठने के लिए आरोपी कपिल गोस्वामी महंगी गाड़ी में ड्राइवर और बॉडीगार्ड के साथ चला करता था.