डूंगरपुर. साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने देश के कई राज्यों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. टेलीग्राम मैसेंजर ऐप से टिकट बुकिंग टास्क पूरा करने पर बड़ा मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी की वारदात की गई थी. पुलिस उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
साइबर थानाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विशाल पुत्र गजानंद मेहता निवासी माल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया था कि 21 मार्च को उसके टेलीग्राम मैसेंजर ऐप से टिकट बुकिंग का टास्क पूरा करने पर बड़ा मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी की गई. ठग ने 16 लाख 85 हजार 713 रुपए की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया. पुलिस ने बदमाशों के फ्रॉड से जुड़े बैंक डिटेल खंगाले. जिससे बदमाशों की कड़िया जुड़ती गई और कई नई जानकारियां मिली.
पढ़ें:विदेश भेजने के नाम पर युवक से तीन लाख ठगे, मामला दर्ज - fraud in name of sending abroad