राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, कार से एक पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस और 11 लाख नकद बरामद - सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Thug caught by Sirohi police, सिरोही पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्वरुपगंज थाना क्षेत्र से एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस और 11 लाख से अधिक नकदी बरामद हुई है.

Thug caught by Sirohi police
Thug caught by Sirohi police

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 3:17 PM IST

सिरोही.जिले की स्वरुपगंज थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस और 11 लाख से अधिक नकदी बरामद हुई है. स्वरुपगंज थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि साइबर सेल के कांस्टेबल रमेश कुमार ने ठग के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र में मूवमेंट की जानकारी दी थी. इसके बाद स्वरुपगंज पुलिस ने नाकाबंदी कर हिस्ट्रीशीटर ठग तरुणपाल सिंह को गिरफ्तार किया.

थानाधिकारी ने बताया कि ठग एक कार में सवार होकर आ रहा था, तभी पुलिस ने उसकी कार को रोका और तलाशी ली. इस दौरान कार से 11 लाख 50 हजार रुपए नकद, एक पिस्टल और 19 जिंदा कारतूस बरामद हुए. आरोपी तरुणपाल सिंह बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र का निवासी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 17 मामले दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें -ठगों ने महंगे कछुए बेचने का लालच दे पशुपालक को लगाया चूना, ठगे साढ़े 13 लाख रुपए

पुलिस की ओर से बताया गया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक पिस्टल, 19 जिंदा कारतूस और 11 लाख 50 हजार नकद के साथ ही सात बेशकीमती मोबाइल और सात अलग-अलग आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी के एक कार को भी जब्त कर लिया है. आगे बताया गया कि आरोपी तरुणपाल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवगंज इलाके में नकली सोने के बिस्किट थमाकर 38 लाख 50 हजार रुपयों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details