शिमला: आईजीएमसी अस्पताल की न्यू ओपीडी की लिफ्ट में तोड़फोड़ करते हुए तीन युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज में युवक न्यू ओपीडी में लगी लिफ्ट के ऑपरेटिंग पैनल और उसके सेफ्टी ग्लास को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी की फुटेज को पुलिस को सौंप दिया है. अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में मामला दर्ज करवा दिया है.
न्यू ओपीडी में बनी ये लिफ्ट पहली मंजिल से 12वीं मंजिल तक जाती है. रोजाना सैकड़ों मरीज इस लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. ये लिफ्ट न्यू ओपीडी के हर फ्लोर पर रुकती है. इसके कारण लिफ्ट को एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर तक पहुंचने में समय लगता है. इस लिफ्ट में अक्सर भीड़ भी रहती है लिफ्ट में उतरते-चढ़ते वक्त भी समय लगता है. इसी दौरान न्यू ओपीडी में लिफ्ट का इंतजार कर रहे तीन युवक लिफ्ट में तोड़ फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों लिफ्ट के जल्दी न पहुंचने पर परेशान नजर आ रहे हैं. इसका गुस्सा युवकों ने लिफ्ट के बटन और उसके कवर पर उतार दिया. युवक बारी बारी लिफ्ट के पैनल को छाते और मुक्के से तोड़ने का प्रयास करते हैं.