भरतपुर :जिले के बयाना क्षेत्र के गांव नगला होंता में हुई दर्दनाक घटना में एक ही घर के तीन चिराग बुझ गए. घटना में मरने वाले 7 युवकों में से तीन युवक सगे चचेरे भाई थे. उदय सिंह, तान सिंह और प्रकाश तीनों सगे भाई हैं, जिनके बेटे पवन, सौरभ और गौरव की डूबने से मौत हो गई. एक ही घर के तीन युवकों की मौत से परिजन सदमे में हैं. घटना के गम में पूरे गांव में चूल्हे नहीं जले.
गम में डूबा गांव :वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सातों शवों को उनके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया. गांव में एक साथ सात चिताएं जली तो पूरा गांव गमगीन हो गया.
इसे भी पढ़ें -भरतपुर में पोखर की ढाय गिरने से 7 युवकों की मौत, ग्रामीणों की मदद से निकाले गए शव - Seven Youths Died In Bharatpur
हादसे के दौरान बना रहे थे रील : जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि 8 युवकों में से 7 युवक नहाने के लिए नदी में उतरे थ. वहीं, एक युवक उनकी रील बना रहा था. जैसे ही वो डूबने लगे तो रीन बना रहे युवक ने शोर मचाया. इस पर आसपास के लोग डूबते युवकों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक सातों युवक नदी के बहाव क्षेत्र में मिट्टी खुदाई से बने गहरे गड्ढे में समा चुके थे. इससे उनकी मौत हो गई.