उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी कार, 3 की मौत

UP ACCIDENT : काफी ऊंचाई से कार के नीचे गिरने के चलते तीनों युवकों की मौके पर ही मौत.

निर्माणाधीन पुल से कार गिरी, तीन की मौत
निर्माणाधीन पुल से कार गिरी, तीन की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 3:44 PM IST

बरेली/रायबरेली : जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. दरअसल, शनिवार को रामगंगा नदी पर बन रहे एक निर्माणाधीन पुल से एक कार रात के अंधेरे में नीचे गिर गई. हादसा में कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पुहंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं रायबरेली में हुए हादसे में भी 2 लोगों की मौत हो गई.

आशुतोष शिवम क्षेत्राधिकारी, फरीदपुर बरेली (Video Credit; ETV Bharat)

फर्रुखाबाद के रहने वाले तीन युवक एक कार में सवार होकर शनिवार रात बदायूं के दातागंज की तरफ से फरीदपुर की तरफ आ रहे थे. रात में बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के खलपुर में रामगंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल से तीनों युवकों की कार नीचे राम गंगा में गिर गई. काफी ऊंचाई से कार के नीचे गिरने के चलते तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

गूगल मैप के रास्ते पर जा रहे थे तीनों दोस्त: मृतक अजीत और नितिन के घर वालों ने बताया कि तीनों दोस्त गुड़गांव से गूगल मैप पर रास्ते को देखकर आ रहे थे. गूगल मैप पर निर्माणाधीन पूल पर रास्ता साफ दिखाया जा रहा था, जबकि पुल का एक तरफ का एप्रोच रोड बना हुआ नहीं था. लगभग 50 फीट ऊपर से गाड़ी गिरी और तीनों की मौत हो गई. अगर प्रशासन और पीडब्ल्यूडी ने पुल के रास्ते को ठीक से बंद किया होता, तो शायद ये दुर्घटना न होती.

रविवार सुबह आसपास के लोगों ने जब कार को रामगंगा नदी के किनारे देखा तो हादसे की जानकारी हुई. सूचना पर मौके पर फरीदपुर थाने की पुलिस ने मृतकों की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतकों की पहचान अमित कुमार और उसका भाई विवेक कुमार और साथी कौशल की रूप में हुई है.

फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि शनिवार रात में एक कार निर्माणाधीन पुल से रामगंगा नदी के रेत में गिर गई थी. कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. सभी मृतक फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

रायबरेली में अनियंत्रित ट्रक से टकराई कार, दो युवतियों की मौत :रायबरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके मौत हो गई. मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के संदी नागिन गांव के पास का है. यहां अमेठी के किटियावां के रहने वाले रन बहादुर सिंह अपने भांजे की शादी से लौट रहे थे. तभी मिल एरिया थाना क्षेत्र के संदी नागिन के पास उनकी कार ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ गई. हादसे में एक युवती की मौके पर मौत हो गई. जबकि दूसरी युवती की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. कार सवार अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें:यूपी में रफ्तार का कहर; फर्रुखाबाद में महिला की मौत, बरेली में कार सवार 2 मरे, मिर्जापुर में दो युवकों की जान गई

यह भी पढ़ें:बरेली में ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा, दोनों की मौत

Last Updated : Nov 24, 2024, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details