नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-50 में मामूली बात पर दो पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाकर उनकी हत्या का प्रयास करने वाले निजी विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को सेक्टर-49 पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना में इस्तेमाल हुई कार को भी बरामद किया गया है. आरोपियों के एक अन्य साथी की तलाश अभी जारी है. बताया जा रहा है जिस समय घटना हुई थी सभी आरोपी शराब के नशे में थे.
एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि 22 वर्षीय नितेश गुप्ता, 20 वर्षीय तुषार कालरा और 21 वर्षीय नवीन अवाना सेक्टर-125 स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र हैं. तीनों वर्तमान में नोएडा के अलग-अलग हिस्से में किराये का कमरा लेकर रहते हैं. तीनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर आठ जून को दो पुलिसकर्मियों के ऊपर कार चढ़ाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था. साथ ही पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और मारपीट भी की थी.
इसके बाद घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. फिर सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन्हें रविवार को दबोचा गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रों के करतूत की जानकारी देने के लिए जल्द ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को पत्र लिखा जाएगा. दरअसल सेक्टर-82 एलआईजी उद्योग विहार निवासी अजय मलिक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वर्तमान में वह गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में तैनात है. आठ जून को अजय पुलिस लाइन से मोरना चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल विकास मलिक से मिलने आया था. दोनों सेक्टर-50 की तरफ जाने वाले मोड़ पर अपनी कार खड़ी कर बात कर रहे थे.