फतेहपुर :जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ बाईपास के पावर ग्रिड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की खबर सुनते ही पुलिस ने तत्काल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के कारण सड़क पर घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही. अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक फतेहपुर से हुसैनगंज की तरफ जा रहा था. जबकि बाइक सवार पशु बाजार से वापस फतेहपुर की तरफ लौट रहे थे. जैसे ही बाइक सवार पावर ग्रिड के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. बाइक ट्रक में फंसने के बाद काफी दूर तक घिसटती चली गई. वहीं हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार दी कि बाइक सवार सड़क के दूसरी तरफ जा गिरे.