बांदाः जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर चारों युवक अपने घर से लकड़ी काटने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रक से बाइक की भिड़ंत हो गई.
हादसे के बाद ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर लोग माने और जाम खोला. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बांदा सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत. (Video Credit; ETV Bharat) परिजनों के मुताबिक, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव के रहने वाले विजय बहादुर व प्रभू दयाल, धोबिन पुरवा गांव के मनोज और रामबाबू सोमवार की सुबह बाइक पर सवार होकर लकड़ी काटने अतर्रा जा रहे थे. तभी जमवारा मोड़ के पास इनकी बाइक की ट्रक से भिड़ंत हो गई. जिससे चारों युवक लहूलुहान हो गए. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सीएससी नरैनी पहुंची. जहां पर चिकित्सकों ने विजय बहादुर, प्रभु दयाल, मनोज को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रामबाबू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने नरैनी चौराहे पर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. जिसके बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया और शाम को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक भारी वाहन और बाइक में भिड़ंत हो गई थी. जिसमें बाइक में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिस वाहन से बाइक की टक्कर हुई है, उसकी शिनाख्त की जा रही है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, नेशनल हाईवे-9 पर वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत