झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला पुलिस ने तीन महिला ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, 7 लाख का ब्राउन शुगर बरामद - DRUG PEDDLERS ARRESTED

सरायकेला में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन महिला ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है.

DRUG PEDDLERS ARRESTED
तीन महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2024, 6:10 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस को नशे के तस्करों के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में फैले ब्राउन शुगर ड्रग्स के कारोबार को एक बार फिर उजागर किया है. सरायकेला एसपी मुकेश लुनायत के निर्देश पर गठित टीम ने आदित्यपुर की मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर तीन महिला ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पुलिस ने 7 लाख मूल्य के 35 ग्राम ब्राउन शुगर रिकवर किया है.

शनिवार को एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने तीन महिलाओं को ब्राउन शुगर की खरीद एवं बिक्री में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 35 ग्राम की अवैध ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए है.

तीन महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार (Etv Bharat)

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने शनिवार को आदित्यपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर थाना के अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद और बिक्री में शामिल रहीम खातून उर्फ मोटकी, नजमुन निशां उर्फ ताजमून एवं शाहिदा खातून उर्फ मुन्नू तीनों महिलाएं आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के अंतर्गत एच रोड निवासी हैं को गिरफ्तार किया है. .

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रहीम खातून उर्फ मोटकी के पास से 20.37 मिलीग्राम ब्राउन शुगर तथा मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि नजमुन निशां के पास से 6.36 मिलीग्राम ब्राउन शुगर एवं शाहिदा खातून के पास से 3.65 मिलीग्राम (कुल 40 पुड़िया) तथा पाउच में रखा हुआ 5.06 मिलीग्राम, कुल मिलाकर 8.71 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार रहीम खातून उर्फ मोटकी पर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अन्य आरोपी नजमुन निशां पर आदित्यपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

जुलाई से लेकर अब तक कुल 47 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, 21 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इस वर्ष जुलाई से लेकर अब तक कुल 47 लाख का अवैध ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. 21 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 124 संदिग्ध लोगों का नाम गुंडा पंजी में रजिस्टर किया गया है और 1919 अपराधियों का डाटा तैयार किया गया है. जिसमें 500 से अधिक अपराधी आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हैं.

ये भी पढ़ें:

सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो के दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में चौंकाने वाले खुलासे से मचा हड़कंप!

सावधान ! नशा करने वाले युवाओं में फैल रही गंभीर बीमारियां, सर्वे में बड़ा खुलासा

क्वालिटी टेस्ट में 90 दवाएं फेल, ड्रग रेगुलेटर ने अक्टूबर के महीने के लिए जारी की NSQ लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details