झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ तीन शातिर अपराधियों को दबोचा, वीरान खंडहर में बना रहे थे डकैती की योजना - Criminals Arrested In Lohardaga

Criminals arrested with weapons in Lohardaga.लोहरदगा में डकैती की योजना बनाते तीन शातिर अपराधी पकड़े गए हैं. अपराधियों के पास से कई अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी किस्को थाना क्षेत्र से हुई है.

Criminals Arrested In Lohardaga
लोहरदगा पुलिस की गिरफ्त में अपराधी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 3:46 PM IST

लोहरदगाःजिले के किस्को थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों को लोहरदगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक भरठुआं बंदूक बरामद किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने की है.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी और जानकारी देते लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां. (वीडियो-ईटीवी भारत)

एक खंडहरनुमा हॉल में बना रहे थे डकैती की योजना

एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि किस्को थाना क्षेत्र के धुर्वा मोड़ के समीप कालोनी में एक खंडहरनुमा हॉल में कुछ अपराधी हथियार के साथ डकैती की योजना बना रहे हैं. इसके बाद उन्होंने एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया था. टीम ने मौके पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की तलाशी के दौरान एक शख्स के कमर से देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जबकि घटनास्थल की तलाशी लेने पर एक भरठुआं बंदूक भी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान किस्को थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी सद्दाम हुसैन, नारी गांव निवासी शकील अंसारी और सलमान अंसारी के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो का आपराधित इतिहास रहा है. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार अपराधियों में दो का पूर्व से है आपराधिक इतिहास

जिसमें सद्दाम हुसैन पर किस्को थाना कांड संख्या 32/19 में लूट, कैरो थाना कांड संख्या 37/19 में डकैती, गुमला के पुसो थाना कांड संख्या 17/22 में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट, पुसो थाना कांड संख्या 18/22 में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1-बी)ए, 25(1-ए) 26(06), 26, 35 और सीएलए एक्ट दर्ज है. वहीं सकील अंसारी पर पुसो थाना कांड संख्या 17/22 में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट, पुसो थाना कांड संख्या 18/22 में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1-बी)ए, 25(1-ए) 26(06), 26, 35 और सीएलए एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

शक, साजिश और हत्या की वारदात का खुलासा, हत्या में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

लोहरदगा पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, जेल से निकलने के बाद दिया था घृणित कांड को अंजाम! - Criminals arrested in Lohardaga

लोहरदगा पुलिस ने घेराबंदी कर तीन गांजा तस्करों को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा - Ganja Smugglers Arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details