राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के तीन नगरीय निकायों ने केंद्र सरकार के साप्ताहिक संस्करण में बनाई जगह, ये रही वजह - Central Government Weekly edition

राजस्थान नगरीय निकाय एवं विकास विभाग के नाम एक और उपलब्धि जुड़ी है. केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलात मंत्रालय के साप्ताहिक संस्करण में प्रदेश के तीन निकायों की गतिविधियों को स्थान दिया गया है.

राजस्थान नगरीय निकाय एवं विकास विभाग
राजस्थान नगरीय निकाय एवं विकास विभाग (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 10:02 PM IST

जयपुर.राजस्थान के तीन नगरीय निकायों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. केंद्र सरकार के साप्ताहिक संस्करण में जयपुर नगर निगम, शाहपुरा और फतेहपुर शेखावाटी की तारीफ की गई है. हेरिटेज नगर निगम जयपुर की तकनीक, शाहपुरा को प्लास्टिक वेस्ट कम करने और फतेहपुरा शेखावाटी की वेस्ट टू वेल्थ के लिए साप्ताहिक संस्करण में स्थान दिया गया है.

हेरिटेज नगर निगम जयपुर की तकनीक को स्थान :केंद्र सरकार के साप्ताहिक संस्करण में हेरिटेज नगर निगम जयपुर की तकनीक को तारीफ मिली है. जयपुर में हेरिटेज नगर निगम की ओर से मैनहोल टू मशीन होल के तहत सीवरेज की सफाई के लिए रोबोट का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी जमकर सरहाना हो रही है.

पढ़ें.नाहरगढ़ पर सफाई अभियान में जुटे कई हाथ, हेरिटेज प्लेस पर गंदगी नहीं करने की ली शपथ - NAHARGARH FORT Jaipur

शाहपुरा को प्लास्टिक वेस्ट कम करने पर तारीफ :शाहपुरा नगरीय निकाय की ओर से शाहपुरा गो ग्रीन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से बाजार के लिए 20 हजार पर्यावरण-अनुकूल पेपर बैग तैयार किए गए. प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए किए जा रहे इस नवाचार को भी केंद्र सरकार के साप्ताहिक संस्करण में स्थान दिया गया है.

वेस्ट टू वेल्थ के लिए फतेहपुरा शेखावाटी का नाम शामिल :अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में फतेहपुरा शेखावाटी में आयोजित की गई कार्यशाला में आरआरआर केंद्र की जानकारी दी गई. साथ ही वेस्ट टू वेल्थ के तहत महिला एसएचजी की ओर से बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आमजन को भी इन नवाचारों की जानकारी दी गई, ताकि आमजन भी अपने घर पर इन्हें बना सकें और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दे सकें.

डीएलबी डायरेक्टर ने की निकायों की तारीफ :स्वच्छ भारत मिशन के तहत राजस्थान का नाम रोशन करने वाले निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों की डीएलबी निदेशक सुरेश कुमार ओला ने तारीफ की. साथ ही उन्होंने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यदि प्रदेश के सभी निकाय अपनी पूरी इच्छा शक्ति से काम करें, तो वो दिन दूर नहीं जब पूरे राजस्थान की तारीफ देश में होने लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details