खूंटी:जिले को एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. रनिया में पांच नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. 18 नाबालिग युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना शुक्रवार देर रात की रनिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने इस घटना की पुष्टि की है.
शादी से लौटने के दौरान लड़कों ने घेरा
बताया जा रहा है कि रनिया थाना क्षेत्र में कारो नदी के पास सभी लड़कियां एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रही थी. तभी रास्ते में 18 नाबालिग लड़कों ने लड़कियों को घेर लिया. हालांकि एक लड़की किसी तरह वहां से भाग निकली.
इसके बाद आरोपियों ने पांच नाबालिगों के साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़िता को धमकी दी गई कि अगर किसी को इस घटना के बारे में बताया तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद सभी वहां से भाग गए. किसी तरह नाबालिग लड़कियां अपने घर पहुंचीं और शनिवार को गांव में इसकी जानकारी दी.