कवर्धा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान कबीरधाम जिले के लोहारा और कवर्धा में जारी है. सुबह 7 बजे से मतदाताओं की भीड़ केंद्र में देखने को मिल रही है. मतदाता मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
कवर्धा में दो चरणों में पंचायत चुनाव:कवर्धा और सहसपुर लोहारा के छह जिला पंचायत क्षेत्रों में पहले चरण के लिए मतदान चल रहा है. पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित है. महिलाएं सुबह से ही सरपंच, पंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य को चुनने मतदान केंद्रों में पहुंच रही है. दूसरे चरण के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा.
भावना वोहरा ने किया मतदान (ETV BHARAT CHATTISGARH) भावना वोहरा ने किया मतदान :इस दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने भी अपने गृहग्राम रणवीरपुर में मतदान किया. मतदान करने भावना वोहरा आम लोगों की तरह आधे घंटे लाइन में खड़ी रही.इस दौरान लाइन में खड़े होकर विधायक ने लोगों से उनका हालचाल भी जाना.
पंडरिया विधायक भावना वोहरा ने किया मतदान (ETV BHARAT CHATTISGARH)
गांव की सरकार चुनने का मौका है. सरकार की योजनाओं को गांव तक पहुंचने जिला पंचायत और जनपद सदस्य सरपंच स्तंभ है. इसलिए सभी को मतदान करन चाहिए. जो लोग इस महापर्व का हिस्सा नहीं बन रहे हैं उन्हें सरकार को शिकायत करने का भी अधिकार नहीं है-भावना वोहरा, पंडरिया विधायक
लाइन में लगकर अपनी बारी का किया इंतजार (ETV BHARAT CHATTISGARH) पहले चरण के लिए कवर्धा और लोहारा में मतदान कराया जा रहा है. पहले चरण में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से 14 में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. मतदाता बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं और मतदान करने पहुंच रहे हैं.
छत्तीसगढ़ को मिला 23 साल का युवा पार्षद, जगदलपुर नगर निगम की जनता ने बनाया अपना नेता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 : राजनांदगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग, मतदाताओं में दिखा उत्साह