मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को मतदान की प्रक्रिया हुई. मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत साल्ही में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.
पूर्व विधायक ने मतदान की अपील की :गुलाब कमरो मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से भी मतदान करने की अपील की. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी देखने लायक रही.
मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम :मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा रहा है. स्थानीय मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया और अपने गांव के विकास में भागीदारी निभाने की बात कही. गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत इस चरण में जिले की कई ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं.