नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में तीन किशोरों ने स्कूल में परेशान करने को लेकर 11वीं कक्षा के एक छात्र की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र सहित तीन किशोरों को पकड़ा गया है. अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए दो चाकू भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, रोहन बृहस्पतिवार को नेब सराय में घायल अवस्था में मिला था. उसके शरीर पर चाकू से वार के कई घाव थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में शख्स ने पत्नी और मासूम बच्ची पर किया धारदार हथियार से हमला, पत्नी की मौत
अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह और रोहन एक ही स्कूल में पढ़ते हैं तथा रोहन उसे स्कूल में अक्सर परेशान किया करता था. उन्होंने बताया कि इसलिए आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बदला लेने का फैसला किया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
वहीं, दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पीसीआर छात्र को लेकर अस्पताल गई है. घटनास्थल से पुलिस को दो चाकू मिले और जगह-जगह खून के धब्बे पड़े हुए थे. पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात को स्कूल के तीन छात्रों ने अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई.
उपायुक्त ने बताया कि इसी इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. चिकित्सकों ने बताया कि उसके शरीर पर चाकू से वार के कई निशान मिले. पुलिस ने हत्या की धारा जोड़कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस में एसीपी स्तर के 09 अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट