उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेसीबी-से टकराई सफारी गाड़ी; भाजपा-रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान के तीन समर्थकों की मौत - Muzaffarnagar Accident - MUZAFFARNAGAR ACCIDENT

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. मरने वाले तीनों युवक बिजनौर लोकसभा के भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के समर्थक थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 3:19 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बिजनौर लोकसभा भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के तीन समर्थकों की मौत हो गई. तीनों शुक्रवार रात बारह बजे बिजनौर से सफारी गाड़ी से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थक अनुराग, सतपाल और राहुल शुक्रवार देर रात बिजनौर से प्रचार-प्रसार कर शुक्रवार देर रात सफारी गाड़ी से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे. रात करीब 12 बजे जानसठ रोड पर स्थित जीडी गोयंका स्कूल के सामने अचानक सर्विस रोड से निकलकर जेसीबी सामने आ गई सफारी गाड़ी टकरा गई. हादसे में सतपाल और राहुल की मौके पर मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल को जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान राहुल की भी मौत हो गई.

नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह के मुताबिक, झांसी के टोली मोहल्ला निवासी अनुराग (20), झांसी के मोहल्ला बलरामपुर निवासी सतपाल (30) और एकता विहार रुड़की निवासी राहुल तीनों पिछले दिनों से चंदन चौहान के चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. जिनकी हादसे में मौत हो गई है. नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के तीन समर्थकों की गाड़ी शुक्रवार रात 12 बजे जेसीबी के सामने आ गई. जिसकी वजह से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सफारी में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव में सड़क हादसा, गुड़गांव से जौनपुर जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 7 बच्चों समेत 32 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details