मुजफ्फरनगर:जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बिजनौर लोकसभा भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के तीन समर्थकों की मौत हो गई. तीनों शुक्रवार रात बारह बजे बिजनौर से सफारी गाड़ी से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के समर्थक अनुराग, सतपाल और राहुल शुक्रवार देर रात बिजनौर से प्रचार-प्रसार कर शुक्रवार देर रात सफारी गाड़ी से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे. रात करीब 12 बजे जानसठ रोड पर स्थित जीडी गोयंका स्कूल के सामने अचानक सर्विस रोड से निकलकर जेसीबी सामने आ गई सफारी गाड़ी टकरा गई. हादसे में सतपाल और राहुल की मौके पर मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल को जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान राहुल की भी मौत हो गई.