बाराबंकी: जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने लापरवाह कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी ने सोमवार को सुबह 10:20 बजे कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 44 कार्मिक गैरहाजिर देख डीएम का पारा हाई हो गया. नाराज डीएम ने मौके पर ही सभी 44 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से जिले के लापरवाह कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया है.
बता दें कि 17 जनवरी को शशांक त्रिपाठी ने जिले का चार्ज लिया था. चार्ज लेने के बाद से ही शशांक त्रिपाठी ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को समय पर अपने-अपने कार्यालयों को पहुंचने के आदेश दिए थे. कुछ दिन बाद जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की कार्यप्रणाली देखने के लिए जब कई कार्यालयों का निरीक्षण किया तो तमाम कर्मचारी गैर हाजिर मिले. डीएम ने सभी कर्मचारियों को समय पर आने की चेतावनी दी थी.
सोमवार को एक बार फिर उन्होंने औचक निरीक्षण किया तो कलेक्ट्रेट परिसर के संयुक्त कार्यालय के 23 कर्मचारी, सदर नजारत कार्यालय के 8 कर्मचारी, उप संचालक चकबंदी कार्यालय के 2 कर्मचारी, सहायक कार्यालय चकबंदी से 1, एसएलओ कार्यालय से 3 कर्मचारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी कार्यालय में 6 कर्मचारी और आबकारी कार्यालय से 1 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए. समय पर कार्यालय आने की चेतावनी दिए जाने के बाद भी कर्मचारियों ने अपना रवैया न बदला लिहाजा जिलाधिकारी ने सभी 44 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है.