गिरिडीहः जिला के गांडेय स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में रैगिंग को लेकर सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर की पिटाई करने का मामला सामने आया है. सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्रों की डंडे से पिटाई करने का आरोप है. पिटाई के कारण चार छात्रों के बेहोश होने की बात भी बताई जा रही है, जबकि अन्य छात्रों को पिटाई से गहरी चोट पहुंची है. यह घटना बीते मंगलवार की बताई जाती है. बताया गया कि घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया गया. मगर एक छात्र की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ और यह मामला प्रकाश में आया.
तीन छात्र निलंबित, अन्य को दी गई चेतावनीः रविवार को इस मामले को लेकर जिला के बिरनी प्रखंड प्रमुख रामु बैठा और उप प्रमुख शेखर सुमन के साथ छात्रों के अभिभावक विद्यालय पहुंचे और एक अहम बैठक की हुई. इसके बाद दोषी पाए गए तीन छात्रों को विद्यालय प्रबंधन ने कुछ समय के लिए विद्यालय से निलंबित कर दिया है. वहीं रैगिंग में शामिल अन्य छात्रों को भविष्य में ऐसी गलती दोबारा करने पर विद्यालय से निष्काषित करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. इस संबंध में दोषी पाए गए छात्रों के परिजनों को एक सप्ताह के अंदर शपथ पत्र जमा करने का निर्देश भी दिया गया है.
ग्यारहवीं के छात्रों पर पिटाई का आरोपः इस संबंध में जानकारी देते हुए बिरनी प्रखंड के उप प्रमुख शेखर सुमन ने बताया कि 11वीं कक्षा के 17 छात्रों ने मिलकर 10वीं और 9वीं क्लास के छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर डंडों से पिटाई कर दी. पिटाई से चार छात्र बेहोश हो गए थे जबकि अन्य कई छात्र चोटिल हुए. इतनी बड़ी घटना के बाद भी विद्यालय प्रबंधन मामले को दबाने में जुटा हुआ था. उन्होंने बताया कि बिरनी के रहने वाले एक छात्र ने हिम्मत कर अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी.