भरतपुर. महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बुधवार को भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में तीन छात्र नेता पानी की टंकी पर चढ़ गए. ये तीनों छात्र नेता छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े रहे. इनका कहना था कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश में छात्र संघ चुनाव करवाने का वादा किया था, अब उसे पूरा करना चाहिए. छात्र नेता तीन घंटे तक टंकी पर बैठे रहे. इस बीच मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनकी मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे. इसके बाद तीनों नीचे उतर आए.
मथुरा गेट थाने के पास स्थित एक पानी की टंकी पर बुधवार सुबह तीन छात्र नेता कौशल फौजदार, रजत पूनिया और हरजीत सांखला चढ़ गए. छात्र नेताओं का कहना था कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनती है तो प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में फिर से छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे. छात्र नेताओं का कहना है कि इस वक्त महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, छात्र संघ चुनाव कराने का यही उचित समय है, लेकिन भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद घोषणा पत्र के अपने वादे को भूल गई और छात्र संघ चुनाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा.