बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जल्द शुरू होगा वाराणसी-पटना-कोलकाता हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, इन 3 स्टेशनों के लिए जगह चिह्नित - Rail Corridor In Bihar

High Speed Rail Corridor Project: वाराणसी-पटना-कोलकाता हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के तहत बिहार में तीन स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है. इन स्टेशनों पर हाई स्पीड रेल का ठहराव प्रस्तावित है.

Rail Corridor In Bihar
हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 10:27 AM IST

पटना:वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत बिहार में बनने वाले तीन स्टेशनों के लिए जगह तय कर दी गई है. पटना के बिहटा, गया के मानपुर और बक्सर के हकाहां में इस परियोजना के लिए स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. बिहार सरकार की विभागीय समिति ने तीनों स्टेशन के निर्माण के लिए जगह पर अपनी सहमति दे दी है. साथ ही आरा में स्टेशन निर्माण की अनुशंसा भी कर दी है.

बिहार में तीन जगह बनेंगे स्टेशन:बिहार में बक्सर, पटना और गया में स्टेशन के लिए जगह को अंतिम रूप देने के बाद इसका नाम नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआरसीएल) को भेज दिया गया है. स्टेशन निर्माण के लिए भूमिअर्जन का काम और अन्य जरूरी कार्रवाई संबंधित जिले के जिला पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा. इसके लिए संबंधित जिले के जिलाधिकारी को सूचना भी दे दी गई है. तीनों स्टेशन के लिए 1500 मीटर लंबी और 100 मीटर चौड़ी जमीन चिह्नित की गई है.

तीनों स्टेशन के लिए जगह चिह्नित: बक्सर के हुकाहां में स्टेशन बनाया जाएगा. यह जगह आरा बक्सर रेल लाइन से दक्षिण केदार नाथ सिंह कॉलेज के पास है. बक्सर हवाई अड्डा और नगर थाना से इसकी दूरी 5 किलोमीटर और पुलिस लाइन से इसकी दूरी आधा किलोमीटर है. वहीं, गया में मानपुर के पास लखनपुर पंचायत में मानपुर के पास जगह चिह्नित की गई है. यह राज गया राजगीर नंबर 82 के दक्षिण में स्थित है. मानपुर जंक्शन से 1.7 किलोमीटर और गया से 6 किलोमीटर दूरी पर है. गया हवाई अड्डा से 15 किलोमीटर और महाबोधि मंदिर से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके अलावे पटना में बिहटा मनेर रोड से पूर्व आनंदपुर मौजा में जगह चिह्नित की गई है. यहां से बिहटा हवाई अड्डा 5 मिनट में पहुंचा जा सकता है. यह जगह पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के नजदीक है.

कॉरिडोर में 13 स्टेशन होंगे: वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल (VPHHSR) कॉरिडोर परियोजना है. अभी इसका विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) नहीं बनी है, लेकिन जमीन सर्वे का काम चल रहा है. पटना वाराणसी हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर लगभग 799 किलोमीटर लंबा होगा और वाराणसी से हावड़ा तक जाएगा. इसकी अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा और परिचालन गति 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. औसतन यह रेल 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. हाई स्पीड रेल 13 प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी. वाराणसी (उत्तर प्रदेश), बक्सर, आरा, जहानाबाद, पटना, गया (बिहार), कोडरमा, धनबाद (झारखंड), आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, दानकुनी और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्टेशन होगा.

चार राज्यों के लोगों को मिलेगा लाभ:हाई स्पीड रेल कॉरिडोर नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. बिहार सरकार भी इस परियोजना को लेकर पहल कर रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लोगों को इस परियोजना का लाभ मिलेगा . इसके शुरू हो जाने पर समय की काफी बचत होगी, क्योंकि यह रूट काफी व्यस्त रूट माना जाता है.

ये भी पढ़ें:

बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर : मुख्यमंत्री करेंगे स्थल निरीक्षण, जल्द पूरा होगा हवाई सफर का सपना - Purnea airport

बिहार को 58900 करोड़ तो मिले लेकिन रेलवे के विकास को भूला केंद्र! फिर ठंडे बस्ते में ये 21 परियोजनाएं - Union Budget 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details