नई दिल्ली:राजधानी में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. गुरुवार शाम मोहन गार्डन इलाके में एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि इसने पास की तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, दुकानें जलकर राख हो गई. हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
वहीं गुरुवार रात पश्चिम पुरी इलाके में बिजली के खंबे पर आग लग गई. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद अग्निशमनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इन दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इससे पहले मंगलवार को उत्तम नगर इलाके की दो कॉलोनी में बिजली के खंभे पर भीषण आग लग गई गई थी. पहली घटना उत्तम नगर के हस्तशल रोड में हुई जहां अचानक बिजली के खंभे पर लगी आग लगभग 10 खंभे तक पहुंच गई. वहीं दूसरी घटना मनसाराम पार्क इलाके में हुई थी, जहां कॉलोनी में बिजली के खंबे पर आग लग गई.