झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी - PLFI NAXALITES

PLFI naxalites in Khunti. खूंटी में पीएलएफआई के तीन नक्सली पकड़े गए हैं. गुप्त सूचना पर खूंटी पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

Naxalites Arrested In Khunti
खूंटी पुलिस की गिरफ्त में पीएलएफआई के नक्सली. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2025, 4:56 PM IST

खूंटीःप्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के तीन सक्रिय नक्सलियों को खूंटी पुलिस ने जरियागढ़ थाना के बकसपुर जंगल से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों में कुख्यात नक्सली प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, कमलेश गोप उर्फ लंबू और राम दयाल सिंह उर्फ करम दयाल सिंह शामिल है. पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पीएलएफआई के 14 पर्चे और चार मोबाइल बरामद किए हैं.

डीएसपी ने की नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि

डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सली प्रशांत कामडारा थाना क्षेत्र के कुली गांव का रहनेवाला है, जबकि कमलेश गोप बकसपुर के किनुटोली और राम दयाल सिंह बड़का रेगरे गांव का रहने वाला है.

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे नक्सली

उन्होंने बताया कि प्रशांत एक साल तक जेल में रहने के बाद हाल में जमानत पर बाहर निकला है और नक्सली गतिविधियों में संलिप्त हो गया. डीएसपी ने बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं और बकसपुर जंगल में जमा हुए हैं. सूचना मिलने के बाद डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर जंगल में छापेमारी की गई और तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

जानकारी देते डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पुलिस टीम में ये थे शामिल

पुलिस टीम में डीएसपी के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ के थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, कमडारा के थाना प्रभारी शशि कुमार, कमडारा थाना के एसआई नीरज कुमार, जरियागढ़ थाना के एसआई मनीष कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

भाजपा नेता से पीएलएफआई ने मांगी रंगदारी, कहा- संगठन को करें सपोर्ट - EXTORTION DEMAND FROM BJP LEADER

लातेहार में पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी हथियार समेत गिरफ्तार - PLFI MEMBER ARREST IN LATEHAR

खूंटी में पीएलएफआई का दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, लेवी की राशि का हिसाब करने जुटे थे दोनों - NAXALITES OF PLFI ARRESTED

ABOUT THE AUTHOR

...view details