दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर आतंकी हमला: ग्रेटर नोएडा के दो महिलाओं सहित 3 लोग घायल - Jammu Kashmir terror attack - JAMMU KASHMIR TERROR ATTACK

जम्मू कश्मीर में रविवार को रियाली जिले में आतंकियों ने दर्दनाक घटना को अंजाम दिया. आतंकवादियों ने तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके चलते बस खाई में जा गिरी. इस घटना में 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई जबकि 32 घायल हो गए हैं.

जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में ग्रेटर नोएडा के दो महिलाओं सहित 3 लोग घायल
जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में ग्रेटर नोएडा के दो महिलाओं सहित 3 लोग घायल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 3:44 PM IST

आतंकी हमले में ग्रेटर नोएडा के दो महिलाओं सहित 3 लोग घायल (etv bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में ग्रेटर नोएडा की दो महिलाएं सहित तीन लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक महिला व युवक को गोली लगी है, जबकि दूसरी महिला खाई में गिरकर घायल हो गई है. यह तीनों ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के रहने वाले हैं. तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उपचार चल रहा है.

जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में ग्रेटर नोएडा की दो महिलाएं मीरा और लक्ष्मी घायल हुई है. दोनों महिलाएं मूल रूप से मथुरा की रहने वाली हैं. लेकिन वह पिछले पांच सालों से कुलेसरा में किराए के मकान में रह रही हैं. दोनों रिश्ते में देवरानी और जेठानी है. मीरा के पति की कई साल पहले मृत्यु हो गयी थी. वहीं, लक्ष्मी का पति नोएडा की निजी कंपनियों में काम करता है. इनमें से लक्ष्मी को आतंकियों की गोली लगी है. वहीं, मीरा बस से खाई में गिर कर घायल हो गई है. दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, मूल रूप से बनारस के रहने वाले बंटी भी पिछले 20 सालों से परिवार के साथ कुलेसरा गांव में ही रह रहे हैं. बंटी भी जम्मू कश्मीर में गोली लगने से घायल हुए हैं. यह तीनों लोग कुलेसरा से भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए शिव खेड़ी गए हुए थे. बंटी के भाई कुशल गुप्ता ने कहा कि सरकार को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि जिस तरह से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. ऐसे में आतंकियों पर लगाम लगाने की जरूरत है.

बता दें, जम्मू कश्मीर में रविवार शाम रियाली जिले में आतंकवादियों ने तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके चलते बस खाई में जा गिरी. इस घटना में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 32 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. इस घटना को 6 से 7 आतंकवादियों ने अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details