नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में ग्रेटर नोएडा की दो महिलाएं सहित तीन लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक महिला व युवक को गोली लगी है, जबकि दूसरी महिला खाई में गिरकर घायल हो गई है. यह तीनों ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के रहने वाले हैं. तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उपचार चल रहा है.
जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में ग्रेटर नोएडा की दो महिलाएं मीरा और लक्ष्मी घायल हुई है. दोनों महिलाएं मूल रूप से मथुरा की रहने वाली हैं. लेकिन वह पिछले पांच सालों से कुलेसरा में किराए के मकान में रह रही हैं. दोनों रिश्ते में देवरानी और जेठानी है. मीरा के पति की कई साल पहले मृत्यु हो गयी थी. वहीं, लक्ष्मी का पति नोएडा की निजी कंपनियों में काम करता है. इनमें से लक्ष्मी को आतंकियों की गोली लगी है. वहीं, मीरा बस से खाई में गिर कर घायल हो गई है. दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.