देखें ग्राउंड रिपोर्ट (ETV Bharat) पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के मुफस्सिल थाना के रामपुर मुसहरी टोला में पिछले दिनों एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है. लगातार हो रही मौत लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. लोग सोच में पड़ गए हैं कि एक ही परिवार के तीन लोगों के मौत के पीछे किसी वायरस या बीमारी का हाथ है. वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने गांव पहुंचकर मृतक के परिजन से बातचीत की तो हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है.
कैसे हुई एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: ग्रामीणों का कहना है कि अगर ये कोई बीमारी या वायरस होता तो गांव के लोग भी इस बीमारी से ग्रसित होते. वहीं डॉक्टर के द्वारा जब घटना के बाद ग्रामीणों की जांच की गई तो कोई भी किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नहीं पाया गया. फिलहाल घटना को देखते हुए डॉक्टर की टीम गांव पहुंच गई है और मृतक के परिजनों का बल्ड सैंपल टेस्ट लिया गया है. अब बल्ड टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.
एक ही परिवार से तीन की मौत (एक ही परिवार से तीन की मौत) ''जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा. वायरल बीमारी होता तो और भी लोगों को इसका सिम्टम देखने को मिलता. तीन लोगों की मौत पर वरीय अधिकारी भी नजर रख रहे हैं. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग इसपर नजर रख रहा है.''- राहुल कुमार, डॉक्टर
एक ही परिवार से तीन की मौत (एक ही परिवार से तीन की मौत) मौत से गांव में सन्नाटा:बता दें कि घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसड़ा है. कोई इसे वायरस बता रहा है तो कोई इसे फूड पॉइजनिंग का नाम दे रहा है. हालांकि परिवार के लोग भी इस मौत के पीछे का कारण साफ तौर से नहीं बता पा रहे हैं. मृतक युवक के पिता ने बताया कि "वो बाहर रहकर काम करता था. अभी घर पर आया था उसने खाना खाया जिसके बाद रात को उसके सीने में जलन होने लगी. जबतक परिजन कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद उसकी मां की भी सीने में जलन और उल्टी की वजह से मौत हो गई."दो मौत के बाद मृतक युवक के बड़े भाई की भी अचानक मौत हो गई.
पढ़ें-अररिया के कैदी की पूर्णिया में मौत, परिजन बोले- 'दोस्त ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया' - Prisoner Dies In Purnea