गिरिडीह: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में पांच वर्षीय बच्चे के साथ दो महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पहली घटना जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र की है. यहां झरहा गांव में एक पांच वर्षीय बच्चे के साथ उसकी मां का शव कुएं से बरामद किया गया है. मृतक मां-बेटे झरहा निवासी सानू टुडू की पत्नी 25 वर्षीय प्रियंका सोरेन और 05 वर्षीय बेटे रियांश टुडू हैं. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला प्रियंका अपने बेटे के साथ गुरुवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मांझीडीह स्थित अपने चाचा के घर गई थी.
जब उसका पति मजदूरी कर घर लौटा तो पत्नी और बेटे को घर पर नहीं पाकर उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ किसी रिश्तेदार के घर गई है. जिसके बाद पति अपनी पत्नी और बेटे को लाने माझीडीह चला गया. जहां से वह अपने चाचा, अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर लौटा. घर आने के बाद वह पुनः अपने चाचा को छोड़ने माझीडीह चला गया. घर लौटने के बाद देखा तो उसकी पत्नी और बेटा फिर घर से गायब मिले. पत्नी और बच्चे को घर पर न पाकर उसने फिर खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका.
सोमवार की शाम घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में दोनों का शव देखा गया. जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला अपने बच्चे के साथ कुएं में कैसे डूबी.