हजारीबागः जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकी में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं. घायल यात्रियों को विष्णुगढ़ अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. वहीं कुछ यात्रियों को जो गंभीर है उन्हें हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और बोकारो बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है.
रविवार को हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकी में सड़क दुर्घटना हुई है. हजारीबाग से बोकारो के फुसरो तक चलने वाली नेहा नामक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है, वहीं दर्जन भर यात्री घायल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है. इसके बाद स्थानीय लोग और प्रशासन के द्वारा राहत कार्य तेज कर दिया गया है.
इस हादसे को लेकर चश्मदीद और घायल यात्रियों ने बताया कि बस की टायर फटने से यह दुर्घटना हुई है. जैसे ही बस की टायर फटी वैसे ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं और इस हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी है. घायल यात्री ने बताया कि सीट से अधिक लोगों को गाड़ी में बैठा दिया गया था, पूरी बस भरी हुई थी.