झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में सड़क हादसे में तीन की मौत, यात्री बस पलटने से हुआ हादसा - ROAD ACCIDENT

हजारीबाग और बोकारो सीमा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गयी है.

Three people died in road accident in Hazaribag
सड़क हादसे के बाद मौके पर जमी भीड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2025, 8:10 PM IST

हजारीबागः जिला के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकी में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हैं. घायल यात्रियों को विष्णुगढ़ अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. वहीं कुछ यात्रियों को जो गंभीर है उन्हें हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और बोकारो बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है.

रविवार को हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकी में सड़क दुर्घटना हुई है. हजारीबाग से बोकारो के फुसरो तक चलने वाली नेहा नामक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है, वहीं दर्जन भर यात्री घायल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है. इसके बाद स्थानीय लोग और प्रशासन के द्वारा राहत कार्य तेज कर दिया गया है.

हजारीबाग में सड़क हादसे में तीन की मौत (ETV Bharat)

इस हादसे को लेकर चश्मदीद और घायल यात्रियों ने बताया कि बस की टायर फटने से यह दुर्घटना हुई है. जैसे ही बस की टायर फटी वैसे ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए हैं और इस हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी है. घायल यात्री ने बताया कि सीट से अधिक लोगों को गाड़ी में बैठा दिया गया था, पूरी बस भरी हुई थी.

सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल देखा गया. बताया जा रहा है कि बस में 50 से भी अधिक लोग सवार थे जो हजारीबाग से बोकारो के फुसरो जा रहे थे. सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं पुलिस के द्वारा घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग और बोकारो जिले के अस्पताल में भेजा गया है. कई यात्री बस के नीचे दबे थे जिसे काफी मशक्कत के बाद बस को हटाकर यात्री के शवों और घायल लोगों को बाहर निकला गया.

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग की सड़कें पिछले 1 साल में हुई लाल, सड़क हादसों ने 270 घरों के चिराग को बुझाया, 240 हुए घायल

इसे भी पढे़ं- दुमका में अनियंत्रित वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, चार साल के बच्चे की मौत, 4 अन्य घायल

इसे भी पढे़ं- जामताड़ा में सड़क हादसा, वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details