संभलःजिले में होली के दिन भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. रजपुरा थाना इलाके में तेज रफ्तार दो वाहनों के बीच आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में दंपति सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बच्चों सहित चार लोग घायल बताए गए हैं. हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम को भेजा है. जबकि घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना के बाद चारों ओर चीख पुकार मची हुई है.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम चंदनपुर छपना निवासी मुकेश कुमार अपनी पत्नी संगीता व बच्चों के साथ गमी की होली में शामिल होने के लिए ग्राम लहरा रतु अर्टिगा गाड़ी से जा रहे थे. गाड़ी सोनू जाटव चल रहा था. बताते हैं कि ग्राम सिरसा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो और अर्टिगा गाड़ी के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में अर्टिगा गाड़ी में सवार सोनू जाटव, मुकेश और पत्नी पत्नी संगीता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गाड़ी में सवार मुकेश की 11 वर्षीय बेटी आंचल, विवेक, संजना सहित चार लोग घायल हो गए.
सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. जानकारी मिलने पर रजपुरा थाना प्रभारी अमरपाल सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है.