उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में नागिन ने 3 दिन में 5 लोगों को डसा, महिला और 2 बच्चों की मौत; लोग बोले- बदला ले रही - THREE DIED DUE TO SNAKE BITE

UP NEWS: ग्रामीणों में चर्चा, रात 12 बजे के बाद नागिन करती है शिकार. हापुड़ के गांव से दहशत में पलायन कर रहे लोग.

हापुड़ मेें नागिन की दहशत.
हापुड़ मेें नागिन की दहशत. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 23, 2024, 2:49 PM IST

Updated : Oct 23, 2024, 4:04 PM IST

हापुड़:जिले के यह ऐसा गांव है, जहां पिछले तीन दिनों से नागिन की दहशत बनी हुई है. नागिन ने पिछले तीन दिनों में महिला और दो बच्चों समेत तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. इसके साथ ही अब तक कुल 5 लोगों को नागिन डस चुकी है. जिनकी हालत गंभीर है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. नागिन का खौफ गांव में इतना है कि लोगों ने अपने बच्चों को रिश्तेदारों के पास भेजना शुरू कर दिया है. रात में गांव के लोग पहरा दे रहे हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम भी गांव पहुंची और एक सांप को पकड़ा था, लेकिन इसके बाद भी घटनाएं रुकी नहीं. अब बुधवार को वन विभाग ने सपेरों को बुलाया है. लोगों की नाराजगी वन विभाग पर है. उनका कहना है कि नागिन को पकड़ने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जो सांप रात के 12 बजे के बाद लोगों को डस रहा है, वह नागिन ही है.

हापुड़ मेें नागिन की दहशत. (Video Credit; ETV Bharat)

एक के बाद एक घटनाएं:यह पूरा मामला हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर का है. इस गांव में नागिन की दहशत फैली हुई है. पहली घटना रविवार रात की है. बताते हैं कि घर में सो रही पूनम अपने दो बच्चों साक्षी (11) और तनिष्क (9) के साथ जमीन पर सो रही थी. आधी रात को एक सांप घर में घुस आया और मां व दोनों मासूम बच्चों को डस लिया. चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. इसके बाद सोमवार की रात एक बार फिर नागिन ने प्रवेश (35) को डस लिया. मंगलवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक सांप को पकड़कर ले गई. ग्रामीण मना करते रहे कि यह वह सांप नहीं है, जो लोगों को डस कर मौत की नींद सुला रहा है. लेकिन वन विभाग की टीम नहीं मानी. फिर मंगलवार की रात नागिन ने प्रवेश की पत्नी को डस लिया. अब दोनों अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

नागिन की दहशत से गांव छोड़ रहे लोग:नागिन की दहशत से लोग गांव छोड़ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लोग अपने बच्चों को रिश्तेदारों के पास भेज रहे हैं. इसके साथ ही रात में जगकर पहरा दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नागिन रात के 12 बजे के बाद ही लोगों को अपना शिकार बना रही है. लोग जमीन पर सोने से बच रहे हैं. उनमें नाराजगी इस बात की भी है कि लगातार घटनाओं के बाद भी अब तक डसने वाले सांप को पकड़ा नहीं जा सका है. लोगों का दावा है कि मौत की नींद सुलाने वाली नागिन ही है.

वन विभाग ने सपेरों को बुलाया:गांव में नागिन की दहशत के बीच पुलिस भी पहुंची. इसके बाद वन विभाग की टीम ने भी लोगों से जानकारी ली. बुधवार को वन विभाग ने सपेरों की खोज शुरू की, जिससे नागिन की दहशत से छुटकारा मिल सके.

गांव में तरह-तरह की चर्चा:तीन लोगों की मौत के बाद इसकी चर्चा आसपास के इलाकों में भी है. ग्रामीणों का कहना है कि यह नाग-नागिन का जोड़ा हो सकता है. ये भी संभव है कि नागिन इंतकाम ले रही है. इन बातों से गांव में डर और बढ़ गया है. कोई भी अकेले रहने से बच रहा है. साथ ही रात के वक्त गांव के लोग अतिरिक्त एहतियात बरत रहे हैं. बुधवार को वन विभाग की नए सिरे से कवायद के बाद उम्मीद है कि गांव के लोगों को नागिन की दहशत से छुटकारा मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें : घर में सोते समय परिवार को सांप ने डंसा, दो बच्चों की मौत और मां की हालत गंभीर

Last Updated : Oct 23, 2024, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details