नालंदा:बिहार में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इसका जानलेवा असर नालंदा में देखने को मिला है, दरअसल यहां दो मासूम सहित तीन लोगों की मौत की खबर है. 72 घंटे के भीतर दो मासूम सहित तीन लोगों की संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि ठंड लगने से मौत हुई है. तीनों शव शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत ठंड के कारण हुई है.
ठंड के आगोश में हमेशा के लिए सो गए:राजगीर थाना पुलिस के मुताबिक अलग-अलग जगहों से दो मासूम समेत तीन की मौत हो गई है. पहला मामला कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के बड़की आमर गांव में चार वर्षीय क्रांति कुमारी की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना थरथरी थाना क्षेत्र दस्तूर पर गांव की है. जहां 6 वर्षीय बालक की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई है. वहीं बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में महिला सफाई कर्मी ने दम तोड़ दिया.
जुड़वा भाई बहन की बिगड़ी तबीयत:कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के बड़की आमर गांव के नीतीश जमादार की साढ़े चार वर्षीय जुड़वा भाई-बहन की आंगनबाड़ी से सोमवार की दोपहर पढ़कर घर लौटने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई. निजी क्लीनिक में डॉक्टर ने बच्चों की नाज़ुक हालात को देखते हुए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया. जहां बहन क्रांति कुमारी की इलाज के क्रम में मौत हो गई जबकि भाई करण कुमार का इलाज चल रहा है.
आंगनबाड़ी में पढ़ने के आने के बाद हो गए बीमार: घटना के संबंध में मृतका के पिता नीतीश जमादार ने बताया कि पति पत्नी दोनों बच्चों को आंगनबाड़ी में पढ़ने के लिए पहुंचाकर पति के लिए खाना लेकर खेत पटवन के लिए चली गई. बच्चों के छुट्टी के समय घर पहुंची तो देखा कि दोनों बच्चे अचानक बीमार पड़ गए.
ठंड से मौत की आशंका:वहीं, CDPO सीमा कुमारी ने बच्ची की मौत जहरीला खाना खाने से मौत की बात से इंकार करते हुए ठंड से मौत होने की आशंका व्यक्त की. वहीं कल्याण बिगहा थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.