राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाखों रुपए के अवैध गांजे के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार - HEMP SMUGGLING

करौली में सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

अवैध गांजे के साथ  तीन तस्कर गिरफ्तार
अवैध गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Karauli)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 7:11 AM IST

करौली :सपोटरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 20 लाख रुपए का अवैध गांजा जब्त करने के साथ गांजा बिक्री के लाखों रुपए भी जब्त किए हैं. तस्कर उत्तर प्रदेश राज्य से गांजा खरीदते और राजस्थान के विभिन्न जिलों मे अवैध गांजा की सप्लाई करते थे.

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सपोटरा थानाधिकारी धारासिंह मीना को जानकारी मिली कि माण्डा मीना गांव को जाने वाले रास्ते से आगे नीमोदा रेल्वे अंडर पास के पास अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर एक सफेद रंग के कार में अवैध गांजा को बेचने आए हैं. इस पर थानाधिकारी ने पुलिस टीम सहित घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया. पुलिस टीम ने तस्करों सहित कार की तलाशी ली तो कार में 30 किलों 200 ग्राम अवैध गांजा मिला. जब्त गांजा की अंतरराज्यीय बाजार मे 20 लाख रुपए कीमत आंकी गई है.

पढ़ें.चित्तौड़गढ़ में पुलिस की सूचना पर तस्कर छोड़ भागे पिकअप, मिला 90 लाख रुपए का डोडा-चूरा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तस्करों से अवैध गांजा बिक्री के 2 लाख 48 रुपए जब्त करने के साथ परिवहन में प्रयुक्त कार, तीन मोबाइल और गांजा माप-तौल में काम आने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर दाताराम गुर्जर भापर गांव जिला दौसा, अजय कुमार मनसापुरी कॉलोनी बीएसए रोड मथुरा उत्तर प्रदेश, मनीराम मीना निवासी जिन्सी का पुरा टोडाभीम का निवासी है. तस्करों ने पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में बताया कि यह अवैध गांजे को उत्तर प्रदेश राज्य से खरीदते थे और फिर भरतपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर जिले और आसपास के क्षेत्रों मे सप्लाई करते थे. तस्करों से अन्य लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details