करौली :सपोटरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 20 लाख रुपए का अवैध गांजा जब्त करने के साथ गांजा बिक्री के लाखों रुपए भी जब्त किए हैं. तस्कर उत्तर प्रदेश राज्य से गांजा खरीदते और राजस्थान के विभिन्न जिलों मे अवैध गांजा की सप्लाई करते थे.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सपोटरा थानाधिकारी धारासिंह मीना को जानकारी मिली कि माण्डा मीना गांव को जाने वाले रास्ते से आगे नीमोदा रेल्वे अंडर पास के पास अंतरराज्यीय गिरोह के तस्कर एक सफेद रंग के कार में अवैध गांजा को बेचने आए हैं. इस पर थानाधिकारी ने पुलिस टीम सहित घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया. पुलिस टीम ने तस्करों सहित कार की तलाशी ली तो कार में 30 किलों 200 ग्राम अवैध गांजा मिला. जब्त गांजा की अंतरराज्यीय बाजार मे 20 लाख रुपए कीमत आंकी गई है.