कोटा : प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और कांग्रेस नेता सरकार से लड़ने की रणनीति बनाने के लिए अलग-अलग जिलों के दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे ही सह प्रभारी राजस्थान पूनम पासवान और विराटनगर के पूर्व विधायक इंद्रराज गुर्जर कोटा पहुंचे हैं, लेकिन उनके सामने ही कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ गई. जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी का विरोध कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दिया. कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन्हें कार्यक्रम नहीं करने दिया जाता है. साथ ही ये जिला अध्यक्ष मुरादाबाद के ही नारे लगाने लगे.
यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार को सर्किट हाउस में हुआ, जहां पर सह प्रभारी के स्वागत के लिए कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें किसी भी तरह के कोई आयोजन की सूचना नहीं दी जाती है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम में कैसे पहुंचेगा? विरोध कर रहे संजय यादव ने यह भी कहा पार्टी ने मंडल अध्यक्ष बनाए हैं, लेकिन उन्हें कार्य्रकम में जाने का अधिकार ही नहीं है. हालांकि, इंद्रराज गुर्जर ने इस संबंध में विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं से समझाइश भी की. साथ ही उनकी शिकायत को उचित स्तर पर पहुंचाने और समाधान दिलाने की बात भी कही है.
इसे भी पढे़ं. कांग्रेस का 'हल्ला बोल, पोल खोल' कार्यक्रम: केंद्र और राज्य की विफलताओं के खिलाफ प्रदर्शन, गुटबाजी भी आई सामने
जिला अध्यक्ष को बदलने की मांग की : विरोध करने पहुंचे लोगों में महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम सहित कई नेता शामिल थे. महिला कांग्रेस की शहर जिला अध्यक्ष शालिनी गौतम ने आरोप लगाया है कि देहात के मंडल अध्यक्षों को कार्यक्रम में बुलाया है, मीटिंग की सूचना दी गई है, जबकि शहर के मंडल अध्यक्षों को इसकी सूचना नहीं दी गई है. ब्लॉक अध्यक्षों की तरफ से जिला पदाधिकारी के स्वागत के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यालय की चाबी नहीं देने की शिकायत भी की है. साथ ही जिला अध्यक्ष को बदलने की मांग भी की है. काफी साल रविंद्र त्यागी को जिला अध्यक्ष बने हुए हो गए हैं, ऐसे में नई ऊर्जा के साथ दूसरे को मौका मिलना चाहिए. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा का भी कहना है कि जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी की कार्यशैली पर सवालिया निशान है. यहां तक कि कांग्रेस से जुड़े संगठनों की बैठक करने के लिए भी कार्यालय नहीं मिलता है.