बारां: जिले के हरनावदाशाहजी थाना इलाके के बंजारी 33 केवी सबस्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां फेज बदलने गए लाइनमैन के दोनों हाथ झुलसकर कट गए और अलग होकर नीचे गिर गए. हादसे के दौरान वह अकेला ही घटनास्थल पर था. ऐसे में उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेत से ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उसे हरनावदाशाहजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से तुरंत उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया.
झालावाड़ से कोटा और फिर जयपुर भेज दिया गया है. इस हादसे में संविदाकर्मी चतरराम मीणा गंभीर रूप से झुलस गया है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उनका कहना है कि संविदाकर्मी चतरराम से बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करवाया जा रहा था. भड़के लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बताई है. लोगों ने रास्ते को जाम कर मुआवजे की मांग शुरू कर दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर कार्यवाहक उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, हरनावदाशाहजी थानाधिकारी बृजेश सिंह चौधरी और सारथल थानाधिकारी गिर्राज सिंह पहुंचे. थानाधिकारी बृजेश सिंह चौधरी का कहना है कि यह घटनाक्रम मंगलवार को बंजारी फीडर पर हुआ है. लाइनमैन चतरराम थ्री फेज से सिंगल फेज बदलने के लिए गया था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. रास्ते को भी जाम किया है. इस मामले में लोगों से समझाइश की जा रही है.