डूंगरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के मैताली गांव में एक पिता ने अपने 6 साल के बेटे की हत्या कर दी. वहीं इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. हालांकि आरोपी के ऐसा करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के थानाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि मैताली गांव निवासी गौतम बरंडा ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसके चार बेटे हैं. जिनके नाम लक्ष्मण, काऊडा, हाजा और धुला है. वे अपने अलग-अलग घर में रहते हैं. बेटे हाजा की पत्नी का नसबंदी का ऑपरेशन हुआ है. इसके चलते वह पीहर गई हुई थी. इसके चलते हाजा के घर पर स्वयं हाजा, उसकी दो बेटियां और एक बेटा था.
पुलिस के अनुसार सुबह उसके बड़े बेटे लक्ष्मण की पत्नी का फोन आया कि हाजा के घर से बेटी पायल और अटली के चिल्लाने की आवाज आ रही है. जिस पर सभी लोग हाजा के घर पहुंचे. जहां पर खाट पर हाजा के 6 वर्षीय बेटे पीयूष का शव पड़ा हुआ था. वही आंगन में हाजा का शव देखा गया. हाजा ने अपने बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शवों को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया. जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए हैं. फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.