राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी का मामले में 3 गिरफ्तार, Whatsapp पर भेजते थे लोकेशन - Heroin Smuggling Case - HEROIN SMUGGLING CASE

Smuggling at Indo Pak Border : पाकिस्तान से भारत की सीमा पर ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी करने में शामिल 2 आरोपियों को अनुपगढ़ पुलिस ने पकड़ा है. इनमें से दो पंजाब के निवासी हैं.

हेरोइन तस्करी मामले में तीन तस्कर गिरफ्तार
हेरोइन तस्करी मामले में तीन तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Anupgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 19, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 3:40 PM IST

अनूपगढ़. जिले में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर पाकिस्तान के तस्करों को सीमा के पास की लोकेशन भेजते थे और ड्रोन के जरिए हेरोइन ड्रॉप करवाकर तस्करी को अंजाम देते थे. गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों में से दो पंजाब के निवासी हैं.

तस्करी की जड़ तक पहुंची पुलिस :अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि समेजा कोठी थाना प्रभारी विकास बिश्नोई ने पिछले महीने सीमा के नजदीक एक तस्कर जसविंदर सिंह को पकड़ा था और उसके पास से हेरोइन तस्करी के दो लाख रुपए बरामद किए थे. इस मामले की जांच श्रीविजयनगर थाना प्रभारी गोविंद राम को सौंपी गई. थाना प्रभारी गोविंद राम ने मामले की जांच करते हुए संदिग्ध गतिविधियों की कड़ी जोड़ते हुए तीन और तस्करों को गिरफ्तार किया. ये तस्कर पाकिस्तान के तस्करों से संपर्क में रहते थे, उन्हें लोकेशन भेजते थे और हेरोइन ड्रॉप करवाते थे. पकड़े गए तीन तस्करों में से दो तस्कर बलजीत सिंह और राजेंद्र सिंह पंजाब के निवासी हैं, जबकि तीसरा तस्कर मुख्त्यार सिंह समेजा कोठी क्षेत्र का निवासी है. पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही बाइक को भी जब्त कर लिया है.

इसे भी पढ़ें.पाकिस्तान से आई साढ़े सात करोड़ की हेरोइन, सप्लाई देने आए तस्कर को पुलिस ने दबोचा

व्हाट्सएप से भेजी जाती थी लोकेशन :एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि ये तस्कर पहले सीमा इलाके के नजदीक की जगह को चुनते थे और फिर उस जगह की लोकेशन व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों को भेजते थे. पाकिस्तानी तस्कर जीपीएस के माध्यम से ड्रोन से हेरोइन की खेप ड्रॉप करते थे. इसके बाद ये लोग हेरोइन की खेप की डिलीवरी लेते थे. श्रीविजयनगर थाना प्रभारी गोविंद राम ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है. इसमें कई और खुलासे होने की संभावना है. यह भी सामने आया है कि पंजाब के बड़े तस्कर स्थानीय लोगों को हेरोइन तस्करी में शामिल कर लेते हैं और उन्हें रुपयों का लालच देकर हेरोइन की खेप की डिलीवरी के लिए भेजते हैं.

Last Updated : Aug 19, 2024, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details