लखनऊ: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने अपने जनवरी सत्र से छात्रों के लिए साइबर लॉ, क्रिमिनल जस्टिस व पीजी डिप्लोमा इन पैरालीगल प्रैक्टिस का कोर्स शुरू किया है. यूनिवर्सिटी ने जनवरी सत्र से पीजी डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है. इन कोर्स में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है.
साइबर लॉ पढ़ने का बेहतर मौका:साइबर लॉ पाठ्यक्रम उन युवाओं के लिए अच्छा विकल्प है, जो साइबर लॉ अनुसंधान, आईटी से संबंधित भूमिकाओं या संगठनों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कानूनी सलाहकार के रूप में करियर की तलाश कर रहे हैं. इसमें विद्यार्थी साइबर अपराध से निपटना, इंटरनेट के माध्यम से की जाने वाली धोखाधड़ी से बचाव आदि सीख सकेंगे. पाठ्यक्रम की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होगी. किसी भी विषय से स्नातक वाले विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं. इसका शुल्क 8400 रुपये एवं 300 रुपये पंजीकरण के लिए देना होगा. कोर्स की अवधि न्यूनतम छह माह और अधिकतम दो वर्ष है.
पीजी डिप्लोमा इन क्रिमिनल जस्टिस :इस कोर्स में पेशेवर और ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों के लिए करियर बनाने का मौका मिलेगा. कोर्स की न्यूनतम अवधि 1 वर्ष और अधिकतम 3 वर्ष होगी. इसमें पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, डॉक्टर, सेना के जवान, विशेष एजेंसियां और गैर सरकारी संगठन के पेशेवर के साथ ही न्याय प्रणाली, अपराध व कानून को समझने में रुचि रखने वाले प्रवेश ले सकते हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से 10800 रुपए फीस निर्धारित की गई है.