छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर के परपा में शोरुम को निशाना बनाने वाले तीन और चोर गिरफ्तार - SHOWROOM THIEF ARRESTED

गाड़ियों के शोरुम में चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अबतक कुल पांच चोर पकड़े जा चुके हैं.

Showroom thief arrested
अबतक कुल पांच चोर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 4:52 PM IST

जगदलपुर: परपा थाना इलाके में बीते दिनों चोरों ने सिलसिलेवार तरीके से गाड़ियों के शोरुम को निशाना बनाया. सेंधमारी कर वहां से नकदी ले उड़े. शोरुम मालिकों की शिकायत के बाद पुलिस ने केस की छानबीन शुरु की. जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को पहले पकड़ा. इसके बार मंगलवार को पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि ये लोग रात के अंधेरे में गाड़ियों के शोरुम में सेंधमारी कर वहां से नकदी ले उड़ते थे.

गाड़ियों के शोरुम को बनाते थे निशाना: जगदलपुर सीएसपी ने बताया कि 24 और 25 सिंतबर की रात चोरों ने परपा थाना इलाके में गाड़ियों के तीन शोरुमों को निशाना बनाया. तीनों शोरुमों से चोरों ने लाखों का कैश पार किया. तकनीकी सबूतों के आधार पर हमने पूर्व में दो लोगों को और आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पूर्व में जिन दो लोगों को पकड़ा गया था वो मध्य प्रदेश के खरगोन के रहने वाले हैं. पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर मंगलवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वारदात में कुल सात लोग शामिल थे. बाकी के फरार दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

अबतक कुल पांच चोर गिरफ्तार (ETV Bharat)

पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें राकेश चौहान जो इंदौर का रहने वाला है. दूसरा राजेश मोहिते है जो खरगोन का रहने वाला है. तीसरा दीपक मोहिते भी खरगोन का ही निवासी है. तीनों आरोपियों को मध्य प्रदेश के अलग अलग जगहों से पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों ने अपना जुर्म कबूल किया है.:आकाश श्रीश्रीमाल, सीएसपी

कैसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम: पुलिस के मुताबिक यह सभी आरोपी गूगल से शोरूम की खोज करने के बाद शहर से दूर स्थित शोरूम की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 95 हजार नकद एक बाइक, एक आईफोन और एक स्विफ्ट कार बरामद किया है. फरार दो और चोरों की तलाश भी की जा रही है.

साड़ी पहनकर नाचने वाला चोर जशपुर से गिरफ्तार, चार सालों से चुरा रहा था महिलाओं के कपड़े
छत्तीसगढ़ में ठुमके लगाने वाला चोर, पार किया इतना कैश
छत्तीसगढ़ के अजब गजब चोर, इनके किस्से और अंदाज देखकर हो जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details