जगदलपुर: परपा थाना इलाके में बीते दिनों चोरों ने सिलसिलेवार तरीके से गाड़ियों के शोरुम को निशाना बनाया. सेंधमारी कर वहां से नकदी ले उड़े. शोरुम मालिकों की शिकायत के बाद पुलिस ने केस की छानबीन शुरु की. जांच के दौरान पुलिस ने दो लोगों को पहले पकड़ा. इसके बार मंगलवार को पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों पर आरोप है कि ये लोग रात के अंधेरे में गाड़ियों के शोरुम में सेंधमारी कर वहां से नकदी ले उड़ते थे.
गाड़ियों के शोरुम को बनाते थे निशाना: जगदलपुर सीएसपी ने बताया कि 24 और 25 सिंतबर की रात चोरों ने परपा थाना इलाके में गाड़ियों के तीन शोरुमों को निशाना बनाया. तीनों शोरुमों से चोरों ने लाखों का कैश पार किया. तकनीकी सबूतों के आधार पर हमने पूर्व में दो लोगों को और आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पूर्व में जिन दो लोगों को पकड़ा गया था वो मध्य प्रदेश के खरगोन के रहने वाले हैं. पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर मंगलवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वारदात में कुल सात लोग शामिल थे. बाकी के फरार दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है.