मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी लूट का प्रयास किया गया. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. फाइनेंसकर्मी से लूट का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पकड़ा गया है. ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पेड़ में बांधकर उनकी जमकर पिटाई की. घटना की जानकारी मिलने के बाद कल्याणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों को थाना लेकर आ गई. घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत के मुसहरटोली के पास की है, पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पिस्तौल और तीन गोली बरामद हुई है.
बाइक पर आए तीन लूटेरे: मिली जानकारी के अनुसार आरबीएल फाइनांस कंपनी के कर्मी सुधीर कुमार भारती यमुनापुर से कलेक्शन करके लौट रहे थे. उसी दौरान शंभूचक पंचायत के मुसहर टोली के पास एक अपाचे पर सवार तीन अपराधी आए और सुधीर को रोकने लगे. फिर बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर सुधीर के पास रखे बैग को छीन लिया और भागने लगे. बैग में लगभग 32000 रुपये थे.