बेतिया:बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है, जहां तीन अलग-अलग जगह से तीन किशोरियों का अपहरण हुआ है. तीनों किशोरी पश्चिमी चंपारण जिले की रहने वाली है. किशोरियों का अपहरण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से हुआ है. पहला मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र, दूसरा जगदीशपुर थाना क्षेत्र और तीसरा योगापट्टी थाना क्षेत्र का है. तीनों मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पहला मामला: इन तीनों मामलों में परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पहला मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक किशोरी का अपहरण बाइक से कर लिया गया है. मामले में लड़की की मां ने मुफस्सिल थाना में अपने गांव के युवक पर खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर उसके गांव के युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
"अपहरण में प्रयुक्त बाइक का पता लगा लिया गया है. प्राथमिकी में लड़की की मां ने बताया है कि वह नगर निगम क्षेत्र की निवासी है. नौ फरवरी की सुबह उनके दरवाजे पर बाइक से युवक आया. उनकी 15 वर्षीय पुत्री को बाइक पर बैठा कर ले जाने लगा. बेटी को अपहृत करते देख मां ने शोर मचाया. लेकिन युवक उसे बाइक पर बैठाकर भगा ले गया."- अभिराम सिंह,मुफस्सिल थानाध्यक्ष
दूसरा मामला:वहीं दूसरा मामला जगदीशपुर के एक गांव का है,जहां से किशोरी का अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में किशोरी के पिता की शिकायत पर एक मोबाइल धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर एक मोबाइल नंबर के धारक को अभियुक्त बनाया गया है.