हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पैसे के "खेल" में ज़िंदगी "फेल"...हरियाणा के हिसार में एक ही परिवार के 3 लोगों ने कर डाली खुदकुशी - Family Suicide in Hisar of Haryana - FAMILY SUICIDE IN HISAR OF HARYANA

Three members of the same family committed suicide in Hisar : हरियाणा के हिसार में एक ही परिवार के 3 लोगों ने खुदकुशी कर डाली है. बताया जा रहा है कि मृतक परिवार खेतों को ठेके पर लेकर काम किया करता था लेकिन ज़मीन मालिक ने उनका हिसाब नहीं किया जिससे परेशान होकर उन्होंने ये घातक कदम उठा डाला.

Three members of the same family committed suicide over money dispute in Hisar of Haryana
हरियाणा के हिसार में एक ही परिवार के 3 लोगों ने कर डाली खुदकुशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 25, 2024, 4:00 PM IST

हिसार :हरियाणा के हिसार में एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने खुदकुशी कर ली है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों में दादा-दादी और पोता शामिल है. घटना के बाद से हर कोई हैरान है.

एक परिवार के 3 लोगों ने की खुदकुशी :जानकारी के मुताबिक हिसार के ढंढूर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने अचानक से खुदकुशी कर डाली. मृतकों में शामिल दादा-दादी और पोता पिछले 10 सालों से गांव के पास बीड़ के खेतों को ठेके पर लेकर खेती किया करता था. मृतकों के पड़ोसी ने बताया कि ठेके पर जमीन लेकर खेती करने के बाद भी जब जमीन मालिक ने उनका हिसाब नहीं किया तो उन्होंने परेशान होकर ये कदम उठाने का फैसला कर लिया और मौत को गले लगा लिया.

प्रताप पर थी घर चलाने की जिम्मेदारी :घटना की ख़बर मिलते ही तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पर इलाज के दौरान पहले पोते की मौत हो गई और फिर दादा-दादी ने भी दम तोड़ दिया. प्रताप (65), बिमला (60) और नसीब के तौर पर मृतकों की पहचान की गई है. मृतक प्रताप का एक बेटा भी है जो घर नहीं आता था और इसके चलते बुजुर्ग प्रताप पर ही परिवार को चलाने की पूरी जिम्मेदारी थी.

Disclaimer :ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि आप ऐसा कदम कभी ना उठाएं. ज़िंदगी में कभी खुशियां आती है, कभी परेशानियां आती है. ऐसे में परेशानियों का डटकर मुकाबला करें, डिप्रेशन में ना जाएं और अगर आप या आपका कोई परिजन किसी वजह से डिप्रेशन में है तो तत्काल मनोचिकित्सक की सलाह लें. यूं अपनी ज़िंदगी से ना हारें.

सुसाइड कोई समाधान नहीं, फोन कर मदद लें (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details