नई दिल्ली: आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के सभी जिलों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. बॉर्डर एरिया में चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है और क्रिमिनल एक्टिविटी में संलिप्त अपराधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. ऐसे में दिल्ली में होने वाली मादक पदार्थ और शराब की अवैध तस्करी रोकने को लेकर भी कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में शाहदरा जिले के स्पेशल स्टॉफ और एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो दिनों के भीतर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 96 बॉक्स बरामद किए गए हैं, जिनमें से 4800 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद हुए हैं.
बरामद की बड़ी खेप: डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि, जिले में अलग-अलग टीम पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई कर रही हैं. इसी क्रम में पिछले दो दिनों के भीतर जिले की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और स्पेशल स्टॉफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब की दो अलग-अलग बड़ी खेप बरामद की है. गत सात अगस्त को एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स/शाहदरा को मुखबिर से गुप्ता सूचना मिली थी कि एमसीडी कार्यालय, डीडीए फ्लैट दिलशाद कॉलोनी, सीमापुरी के पास अवैध शराब से भरा वाहन गुजरने वाला है.
जुटाई जा रही जानकारी: इसके बाद एसीपी/आपरेशंस गुरुदेव सिंह की निगरानी में एसआई देशपाल महलिया व अन्य की टीम गठित की गई और तस्कर को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया. इस दौरान एक सफेद कार को डीडीए फ्लैट दिलशाद कॉलोनी दिल्ली के विपरीत सर्विस लेन से आते देखा गया जहां चालक ने ताहिरपुर रोड के सामने सर्विस रोड पर कार को पार्क कर इंतजार करने लगा. इसपर मुखबिर के इशारे के बाद टीम ने कार चालक को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसकी पहचान सौरभ (22) के रूप में की गई. वहीं कार से 41 पेटी (2050 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद हुई. मामले में सीमापुरी थाने में उत्पाद शुल्क अधिनियम की धारा 33/58 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.