झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत, अस्पताल छोड़ भागे डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मी! - Road accident in Palamu - ROAD ACCIDENT IN PALAMU

Road accident in Palamu. पलामू में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी मौत हुई है.

ROAD ACCIDENT IN PALAMU
ROAD ACCIDENT IN PALAMU

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 17, 2024, 8:39 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 8:49 PM IST

पलामू में भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत

पलामू:सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में दो बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 6 लोग जख्मी हैं. दो जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक और जख्मी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले हैं. मृतक की पहचान 43 वर्षीय जुगनू बीबी, सात वर्षीय सान्या प्रवीण और आठ वर्षीय सायबा के रूप में हुई है.

सभी जख्मी का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जा रहा है. मृतक के परिजन एवं अन्य लोगों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल चौक को जाम कर दिया था. प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद परिजन एवं अन्य लोगो को समझाया बुझाया गया. इसके बाद जाम को हटाया गया.

इससे पहले अस्पताल में कुछ देर तक हंगामा हुआ था, हंगामा के बाद डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद घायल और मृतक के परिजनों ने शव के साथ अस्पताल चौक को जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि घायलों को बचाया जा सकता था, लेकिन इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं थी और ऑक्सीजन भी नहीं था. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी इलाज करने के बजाय फरार हो गए. डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों के भागने के बाद काफी देर तक हंगामा हो रहा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

बरौरा शरीफ से चादरपोशी कर सभी लौट रहे थे वापस

मृतक के परिजनों के अनुसार, वे लोग चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर का रहने वाले हैं और पलामू चतरा सीमा पर मौजूद बरौरा शरीफ में एक धार्मिक समारोह में भाग लेने के लिए गए हुए थे. धार्मिक समारोह में भाग लेकर सभी बुधवार की शाम वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा में ऑटो दुर्घटना का शिकार हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. जहां डॉक्टरों ने महिला और दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया.

सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है. मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जनरल खलीफा शहरियार अली ने बताया कि डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गए, डॉक्टरों की लापरवाही कारण सभी की मौत हुई है. डॉक्टरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

रामनवमी शोभायात्रा में मौत बन कर दौड़ा डीजे वाहन, एक की मौत, कई घायल - Accident in Lohardaga

लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल - Road accident in Latehar

Last Updated : Apr 17, 2024, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details