उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन महकमें में तीन IFS अफसरों को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, राजाजी टाइगर रिजर्व पर फिर अटकी बात - Uttarakhand Forest Department - UTTARAKHAND FOREST DEPARTMENT

Uttarakhand Forest Department उत्तराखंड वन विभाग में तीन भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का भार और अधिक बढ़ाया गया है. पहले से ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को देख रहे इन अधिकारियों को शासन ने एक और जिम्मेदारी दी है. खासतौर पर चकराता उप वन संरक्षक अभिमन्यु को शासन ने बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

Uttarakhand Forest Department
उत्तराखंड सचिवालय (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 6, 2024, 6:49 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 7:45 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड वन विभाग में एक बार फिर अधिकारियों की जिम्मेदारियों को लेकर शासन से आदेश जारी किए हैं. इस बार तीन अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी से जुड़ी सूची जारी की गई है. जिसमें तीनों ही अधिकारियों को भारी भरकम किए जाने का काम किया गया है. खास तौर पर चकराता वन प्रभाग में उपवन संरक्षक पद पर तैनात अभिमन्यु को बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभिमन्यु को गोविंद वन्य जीव पशु विहार में उपनिदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

गोविंद वन्य जीव पशु विहार में उपनिदेशक की कमान संभालेंगे अभिमन्यु:तबादला सूची को लेकर इससे पहले अभिमन्यु का नाम तब सामने आया था, जब उन्हें रुद्रप्रयाग से चकराता स्थानांतरित किया गया था, लेकिन कुछ ही समय में इस आदेश को स्थगित करते हुए उन्हें रुद्रप्रयाग में ही बने रखने के निर्देश जारी हुए थे. हालांकि उस दौरान स्थगित की गई सूची में दो दूसरे अधिकारी भी शामिल थे. IFS अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी से जुड़ी सूची में गढ़वाल APCCF नरेश कुमार भी शामिल हैं, उन्हें मौजूदा जिम्मेदारी के अलावा महाप्रबंधक गढ़वाल उत्तराखंड वन विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

धीरज पांडे को महाप्रबंधक की जिम्मेदारी:वहीं, कुमाऊं के चीफ धीरज पांडे को महाप्रबंधक कुमाऊं उत्तराखंड वन विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप गई है. खास बात यह है कि इस सूची में राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक पद पर किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है. जाहिर है कि राजाजी टाइगर रिजर्व में निदेशक के पद पर अभी भी बात अटकी हुई है और सरकार अब भी इस पद पर निर्णय नहीं ले पाई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 6, 2024, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details