राजसमंद. जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में हट्टाजी का गुड़ा (मानावतों का गुड़ा) के तीन सूने मकान व एक मंदिर के ताले तोड़कर बदमाश लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए. घटना के बाद सुबह पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं. साथ ही क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
चारभुजा थाना प्रभारी गोवर्धनसिंह ने बताया कि हट्टाजी का गुड़ा निवासी ओगाराम पुत्र जीवाराम बलाई व उसका परिवार भजन संध्या में गया था. पीछे से चोर घर में घुस गए.वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले. घर से सोने- चांदी के जेवर और दो हजार रुपए नकद राशि चोरी हो गई. इसी तरह सुरेश पुत्र टीला बलाई का परिवार आश्रम पर गया था.बदमाश सूने मकान से रात को सोने चांदी के गहने और 5 हजार रुपए चुरा ले गए. इसी तरह ललित पुत्र गोपीलाल बलाई के घर से आधा किलो चांदी का कंदोरा चोरी हो गया. रात को ललित की मां नारायणीबाई के घर लौटने पर चोरी का पता चला. इसके अलावा गांव में चामुंडा माताजी मंदिर के ताले तोड़कर माताजी के शृंगार के जेवर व कुछ चढ़ावे की नकद राशि चोरी हो गई. सूचना पर चारभुजा थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही हट्टाजी का गुड़ा में आने जाने वाले सभी मार्गों का पुलिस ने अवलोकन किया. अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. क्षेत्र में सक्रिय संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.